बदरीनाथ में मनाई गई नारद जयंती, पढ़ें बदरीनाथ में कहां स्थित है नारद शिला–

by | Sep 16, 2021 | आस्था, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ। इस बार भी बदरीनाथ धाम में नारद जयंती सादगी से मनाई गई। बदरीनाथ धाम में प्रतिवर्ष नारद जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते नारद जयंती को सादगी के साथ मनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने सादगी के साथ नारद जयंती मानयी। इस अवसर पर अलकनंदा के पास स्थित नारद कुंड में श्री बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी ने पूजन किया। नारद जयंती पर डिमरी पंचायत के द्वारा तप्तकुंड के निकट नारद शिला का पूजन किया गया।इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के अपरमुख्यकार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, अपरधर्माधिकारी राधाकृष्णन थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान,  दफेदार कृपाल सनवाल आदि मौजूद थे। डिमरी पंचायत से दिनेश डिमरी, संजय डिमरी, राजेन्द्र प्रसाद डिमरी, विमल डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी, मेहता थोक से विजय मेहता, जितेंद्र मेहता अ‌ादि मौजूद रहे। मान्यता है कि शीतकाल में देवताओं की ओर से भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना का‌ जिम्मा महर्षि नारद ही संभालते हैं। 

error: Content is protected !!