सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल से गोदामों में बर्बाद होने लगा राशन, अब तो मान जाओ सरकार–

by | Sep 16, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

चमोली/पोखरी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक माह से आंदोलनरत सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मानदेय, ढुलान का बकाया भुगतान सहित अपनी विभिन्न मांगों के पूरा होने के बाद ही गोदामों से राशन उठाने का निर्णय लिया है। अब स्थिति यह आ गई है कि गोदामों में राशन रखने की जगह नहीं बची है।लगातार बारिश हो रही है, जिससे गोदामों में शीलन बढ़ गई है। राशन सढ़ने के कगार पर पहुंच गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सितंबर माह का ही राशन नहीं बंटा है और अक्तूबर का राशन भी पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को गल्ला विक्रेताओं ने चमोली बाजार में राशन के गोदाम के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने एलान किया है कि जब तक मांगों पर सरकार की ओर से सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक राशन का उठान नहीं किया जाएगा। दशोली विकास खंड के समस्त गल्ला विक्रेता सुबह 11 बजे चमोली बाजार में पहुंचे। यहां से जुलूस निकालकर वे जिला पू‌र्ति विभाग के राशन गोदाम परिसर में पहुंचे। उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद सभा आयोजित की गई। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष सत्य प्रसाद सेमवाल, सचिव किशन सिंह पुंडीर और कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि लंबे समय तक गल्ला विक्रेता अपनी मांगों को सरकार के सम्मुख रखते आ रहे हैं, लेकिन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभांश और ढुलान का भुगतान करने, वाहन और खच्चर के ढुलान के भाड़े में प्रतिवर्ष बढोत्तरी करने, मोबाइल में नेट की निशुल्क सुविधा देने और राशन को तोलकर देने की मांग उठाई। इस मौके पर किशन सिंह, दिनेेश प्रसाद, संतोष कुमार, सुनील सिंह, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, रजपाल सिंह, ललिता प्रसाद आदि मौजूद थे। पोखरी में भी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राशन गोदाम के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। सस्ता गल्ला विक्रेता देवी प्रसाद ‌थपलियाल ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती पीछे नहीं हटेंगे। सरकार ‌हर बार आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ देती है, इस बार निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। गल्ला विक्रेताओं ने 20 सितंबर को देहरादून में आयोजि महारैली को पूर्ण सफल बनाने पर जोर दिया है। 

error: Content is protected !!