कार्रवाई- दो चिकित्सकों का वेतन रोका, नवीन तैनाती पर जाने से कर रहे आनाकानी–

by | Sep 17, 2021 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

पोखरी। हापला और रौता क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीन तैनाती के बावजूद भी चिकित्सकों के ज्वाइन न करने पर नाराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी के अधीक्षक ने दोनों चिकित्सकों का वेतन रोक दिया है। हापला और रौता क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मीलों दूरी पैदल आवाजाही कर पोखरी जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई माह में सीएचसी पोखरी से दो चिकित्सकों को इन केंद्रों में नवीन तैनाती के आदेश जारी किए थे। संदीप बर्त्वाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि नियुक्ति के बावजूद भी चिकित्सक केंद्र में अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है। डाक्टरों के नहीं पहुंचने से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. मोहम्मद आशिफ ने बताया कि संबंधित चिकित्सकों का वेतन रोक दिया गया है। कहा कि इस संबंध में सीएमओ को भी पत्र भेजा गया है। 

error: Content is protected !!