खुशखबरी- हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा भी खुली, इस तिथि से मत्था टेकने जा सकेंगे हेमकुंड साहिब–

by | Sep 17, 2021 | आस्था, चमोली | 0 comments

 जोशीमठ। हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा शुरु करने का एलान किया है। तीर्थयात्री 18 सितंबर से हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान कोविड नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को पंजीकरण करवाना जरुरी है। बाहरी राज्यों के तीर्थयात्रियों को कोरोना की दोनों डोज लेने के 15 दिन के उपरांत राज्य की सीमा पर इसका प्रमाण पत्र दिखाना जरुरी है। जिन लोगों ने दोनों डोज नहीं लगाई है, उन्हें कोरोना जांच की 72 घंटे पहले की रिपोर्ट दिखाने के बाद छूट दी जाएगी। हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के ऋषिकेश कार्यालय से अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र लेकर ही आगे जाने दिया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम के बच्चों को यात्रा पर लाने से बचें। तीर्थया‌त्रियों को हेमकुंड सरोवर में स्नान करने की मनाही होगी। सभी यात्री मास्क पहनकर आएंगे। 

error: Content is protected !!