देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच हुई वार्ता के बाद प्रदेश में कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालयों को खोलने के निर्देश भी हो गए हैं। 21 सितंबर से बच्चों की स्कूल खोलने के आदेश हुए हैं। अभी तक कोरोना के चलते पांचवीं से आगे की कक्षाओं का ही संचालन हो रहा था, अब छोटे बच्चों की कक्षाओं के संचालन पर भी मोहर लग गई है। बच्चों को कोविड गाइड लाइन के तहत विद्यालयों में भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए हैं।