पंच प्यारों की अगुवाई में खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, जो बोले सो‌ निहाल के जयकारे गूंजे–

by | Sep 18, 2021 | आस्था, चमोली | 0 comments

हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को विधिविधान के साथ श्रद्घालुओं के लिये खोल दिये गये है। कपाट खुलने के दौरान 80 श्रद्घालु मौजूद रहे। इस दौरान सभी श्रदालुओं ने पहली अरदास में भाग लिया। शनिवार को 9 बजे पंच प्यारों की अगुवाई में सचखंड से गुरुग्रंथ साहिब को दरवार साहिब में लाया गया। इसके बाद सुखमणी का पाठ, शबद किर्तन ,ओर इस साल की पहली अरदास हुई। हेमकुड टस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि एक दिन में एक हजार श्रद्घालु हेमकुंड में मत्था टेक सकते है। उन्होने कहा कि सभी श्रद्घालु ऋषिकेश गुरुद्वारे में अपना पंजीकरण कराकर पास लेकर ही प्रस्थान करे।सरकार की जो यात्रा गाइड लाइन है उन नियमों का पालन करे। उन्होने कहा कि यात्रा समाप्ति की तारीख टस्ट द्वारा अभी निश्चित नहीं कि गई है। मौसम को देखकर बाद में फैसला लिया जायेगा। पूरा प्रयास किया जायेगा कि यात्रा को लम्बे समय तक जारी रखा जायेगा, जिससे हेमकुुड साहिब आने वाले सभी श्रद्घालु दर्शन कर सके। हेमकुंड साहिब का कार्यक्रम–सुबह 9:00 बजे  पंच प्यारे  की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहब को सचखंड श्री दरबार साहिब के लाया गया,इसके बाद दरबार साहिब में ग्रन्थि कुलवंत सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश करने के  उपरांत सुखमणि साहब का पाठ किया, चंडीगढ़ से अरविंदर सिंह की टीम ने शबद कीर्तन किया, उसके बाद 12:15 बजे इस साल की पहली अरदास पढ़ी गई। दोपहर 12:30 बजे हुक्मनामा लेकर आज से यात्रा आरंभ कर दी गई है। दिल्ली ,चंडीगढ़ ,पंजाब से 70 से 80 श्रदालुओं ने मत्था टेका। 

error: Content is protected !!