रुद्रप्रयाग जिले में अभी तक 25 शिक्षक-शिक्षिकाएं बीएड की फर्जी डिग्री मामले में जा चुके जेल, अर्थदंड भी लगाया–
रुद्रप्रयाग, 20 मई 2025: जनपद में फर्जी डिग्री पाकर सरकारी शिक्षक बनने के मामले में लगातार कोर्ट की कार्यवाही जारी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक सैनी की अदालत ने एक शिक्षक को बीएड की फर्जी डिग्री के मामले में तीन वर्ष के कारावास और 15 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोेपीशिक्षक को पुलिस अभिरक्षा में पुरसाड़ी कारागार भेज दिया गया है।
बीएड की फर्जी डिग्री के मामले में न्यायालय की ओर से अभी तक 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सजा सुनाई जा चुकी है। ताजा मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने शिक्षक सुरेंद्र चंद्र को दोषी पाते हुए कारागार की सजा सुनाई है। बताया गया कि वर्ष 2005 से 2009 के बीच चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बीएड की डिग्री हासिल करने वाले 26 शिक्षकों में सुरेंद्र चंद्र भी शामिल थे।