चमोली। कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा एक गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। 12 सितंबर को दिनेश (काल्पनिक नाम) ने कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी गयी थी कि उनकी बहन ज्योति (काल्पनिक नाम) उम्र 19 वर्ष 10 सितंबर को राशन लेने बाजार गयी थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं आयी है, जिसके पश्चात उक्त सम्बन्ध में कोतवाली चमोली पर गुमशुदगी दर्ज की गयी एवं उक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में ढुंढखोज शुरू की गयी, कल दिनांक 17/09/2021 को उक्त गुमशुदा को सर्विलांस सेल की सहायता से सकुशल जनपद देहरादून से बरामद कर आज दिनांक 18/09/2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर पीड़ित परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।