चमोली। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट रविवार को निजमुला घाटी के गाड़ी और सैंजी गांव पहुंचे। विधायक ने बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर बीते 16 सितम्बर को हुई जेसीबी दुर्घटना में मृतक गाड़ी गांव के स्वर्गीय जेठूवा लाल और सैजी गांव की स्वर्गीय जेठूली देवी के घर जाकर शोकाकुल परिवार का ढाढ़स बंधाया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला भेषज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, चमोली जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, मोहन नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजपाल बर्त्वाल, भगत फर्स्वाण, ताजवर नेगी मौजूद थे।