हल्द्वानी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड में रोजगार को लेकर बड़ी घोषणाएं की। उत्तराखंड के युवाओं के लिए केजरीवाल ने रोजगार की गारंटी दी है। कहा कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही हर घर के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा। जब तक रोजगार नहीं दिया जाता, तब तक हर महिने 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उत्तराखंड में छह माह के भीतर पार्टी एक लाख सरकारी नौकरी देगी। नौकरियों में उत्तराखंड के वाशिंदों को 80 प्रतिशत आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की गारंटी पहले ही दे चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिरंगा संकल्प यात्रा में भी शामिल हुए।