स्कूल खुलेंगे, बच्चे मंगलवार से जाएंगे स्कूल, पर इस समस्या के कारण कैसे रहेंगे कूल–

by | Sep 20, 2021 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

गोपेश्वर। मंंगलवार से कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल भी खुल जाएंगे। बच्चे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन अभिभावकों को एक चिंता सता रही है। वो यह है कि बच्चों की स्कूल ड्रेस पूरी तरह से अनफिट हो गई है। एक सप्ताह पूर्व जैसे ही सरकार ने एलान किया कि 21 सितंबर से छोटे बच्चों के भी स्कूल खुल जाएंगे, तो अभिभावक उनकी ड्रेस की जांच करने लगे। पता चला कि बच्चों की स्कूल ड्रेस छोटी हो गई है। अब यह समय बच्चों के लिए नई ड्रेस लेने का समय भी नहीं है। ऐसे में अभिभावक बड़ी असमंजस में हैं। पिछले एक साल में बच्चों की लंबाई काफी बढ़ गई है। इस दौरान कोई मोटा हो गया है तो कोई पतला। नौवीं कक्षा से आगे के बच्चों के तो हल्की-हल्की दाड़ी मोच तक निकल आई हैं। खैर ये तो अच्छे संकेत हैं, लेकिन स्कूल ड्रेस छोटी होने का गम जरुर अभिभावकों को सता रहा है। कुछ लोग दुकानों में नई ड्रेस की खरीदारी करते भी दिख रहे हैं। जबकि कुछ टेलर मास्टर के पास स्कूल पेंट के नीचे की सिलाई को तोड़कर पेंट की लंबाई बढ़ाने के लिए जा रहे हैं। गोपेश्वर में स्थित अंजली टेलर की दुकान के मालिक ने बताया कि कुछ लोग स्कूल ड्रेस की पेंट की लंबाई बढ़ाने आए थे। जबकि कुछ लोगों ने कमीजों की सिलाई ढीली करवाई है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि अचानक स्कूलों को खोलने के निर्देश मिले हैं। अभिभावकों की ड्रेस को लेकर समस्या जायज है। उन्होंने कहा कि यदि अधिक संख्या में बच्चों की ड्रेस छोटी हो गई है तो ‌इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। 

error: Content is protected !!