गोपेश्वर। विकास भवन में मंगलवार को सुबह से एनएचएम भर्ती प्रकिया चल रही है और बाहर परिसर में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से सुनियोजित है। ले देकर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। चहेते अभ्यर्थियों को ही साक्षत्कार के लिए बुलाया गया है। यूथ कांग्रेस के बदरीनाथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पात्र आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल ही नहीं किया गया है। चहेते अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसलिए इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि 400 अभ्यर्थियों ने एनएचएम में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन सिर्फ 42 अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में बुलाया गया है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया है।
एनएचएम में संविदा भर्ती प्रक्रिया के विरोध में यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, पुलिस तैनात–
