सूने आंगन में लौट आई रौनक, हुई चहलकदमी, खिल उठे चेहरे—

by | Sep 21, 2021 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

चमोली। कोरोना संक्रमण के कारण करीब डेढ़ साल बाद स्कूल खुले तो सूने विद्यालय प्रांगण खिल उठे। विद्यालयों में फिर चर्खी, झूले और आंगन में बच्चों की चहलकदमी देखने को मिली। सूने पड़े विद्यालय पथ में रौनक लौट आई। बच्चों के शोर शराबे से स्कूलों का सन्नाटा भी टूटा तो अध्यापक भी प्रसन्न हो गए। 

चमोली जनपद में करीब 927 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 178 प्राथमिक स्तर के निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। मंगलवार को सभी विद्यालय खोल दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार पहले दिन करीब 74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे। विद्यालय आने पर बच्चों की थर्मल स्क्रेनिंग की गई। विद्यालय के कक्षों को सेनिटाइज किया गया। 

error: Content is protected !!