चमोली। मंगलवार को चमोली जनपद के विभिन्न तहसीलों में तहसील दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में कई समस्याएं उठीं। कलसीर गांव के ग्राम प्रधान ने जूनियर हाईस्कूल के परिसर में स्थित चीड़ के पेड़ को हटवाने की मांग उठाई, उन्होंने कहा कि बारिश होने पर पेड़ से हमेशा खतरा बना रहता है। ताली कंसारी के बुद्धिलाल ने बीती रात को बारिश से हुए भूस्खलन से मकान को खतरा होने की शिकायत की। इसी गांव के प्रतापू लाल ने गौशाला क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तुरंत निदान के निर्देश दिए। इधर, चमोली तहसील में तहसीलदार धीरज सिंह राणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। आरएस चौहान ने एनएच पर मानक से अधिक जमीन काटने और अभी तक भुगतान नहीं होने की शिकायत की। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर ने चमोली-सरतोली मोटर मार्ग की दुर्दशा को सुधारने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सड़क बारिश और भूस्खलन से कई जगहों पर खतरनाक बनी हुई है। कहीं भूधंसाव हो रहा है तो कहीं सड़क से डामर पूरी तरह से उखड़ गया है। प्रद्युम्न झिंक्वाण ने कोठियालसैंण में क्षतिग्रस्त नाले और बंदरों के आतंक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बंदरों के आतंक से लोग परेशान हो उठे हैं।