चमोली: एक जुलाई को एक से 12वीं तक के विद्यालय रहेंगे बंद, ​शिक्षक जाएंगे स्कूल–

by | Jun 30, 2025 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए मुख्य ​शिक्षाअ​धिकारी ने दिए निर्देश, अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे विद्यालय–

गोपेश्वर। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए चमोली के मुख्य ​शिक्षाअ​धिकारी धर्म सिंह रावत ने जिला​धिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर एक जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घो​षित कर दिया है।

विद्यालयों की ​स्थिति का आकलन करने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनि​श्चित करने के उद्देश्य से समस्त अध्यापकगण विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!