चमोली। चमोली जनपद के विकासखंड गैरसैंण के फुल्डुंगी ग्राम पंचायत के मल्ली घंडियाल गांव की आरती भंडारी का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। जनपद के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आरती को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आरती लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब देहरादून में भी खेलती है। अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर आरती भंडारी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच नरेंद्र साह और किरण साह को दिया है। आरती का कनहा है कि कोच ने मुझे खेलने की प्रेरणा दी। साथ ही क्रिकेट खेलना सिखाया। उन्हीं की वजह से आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाई है। आरती भंडारी के पिताजी बचन सिंह भंडारी मिस्त्री हैं और माता बचनी देवी गृहणी है।