चमोली: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों को शीघ्र करने के दिए निर्देश– जिला​धिकारी ने ली–

by | Aug 5, 2025 | चमोली, बैठक | 0 comments

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की शासी परिषद की बैठक, अ​धिकारियों को दिए निर्देश–

गोपेश्वर, 05 अगस्त 2025: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर अनुमोदन किया गया। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संस्थान और सिंचाई विभाग के उच्च प्राथमिकता वाले प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों को शीघ्र करने के निर्देश दिए। सीएमओ को सिमली अस्पताल के लिए प्रस्तावित योजना के तहत आवश्यक उपकरणों की खरीद शीघ्र करने के आदेश दिए। साथ ही नगर पंचायत पीपलकोटी के अधिशासी अधिकारी को नगर क्षेत्र में आपदा से प्रभावित भवनों सहित अन्य प्रस्तावित सुरक्षा कार्यों को तत्काल शुरू करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में विद्यालयों के सुधारीकरण और वर्तमान स्थिति की जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

खान अधिकारी अंकित चंद ने बताया कि जनपद के सभी विभागों की ओर से उच्च प्राथमिकता वाली 8 योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। जिनमें से शिक्षा विभाग की ओर से 125.3 लाख की चार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 38.93 लाख की दो, जल संस्थान और पेयजल निगम की ओर से 8.08 लाख की एक और सिंचाई विभाग की 19.80 लाख की एक योजना अनुमोदित की गई है। इसके साथ अन्य 8 योजनाओं के लिए 88.50 लाख की धनराशि अनुमोदित की गई है।

इस मौके पर सीडीओ डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डाॅ. अभिषेक गुप्ता, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग अरविंद नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!