हाट के ग्रामीणों की मांगों पर होगी ठोस कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने भी लिया है संज्ञान-दलवीर दानू–

by | Sep 25, 2021 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

चमोली। विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी के खिलाफ हाट गांव के ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने शनिवार को भी टीएचडीसी के गेट पर टीएचडीसी के प्रबंधन और जिला प्रशासन का पुतला फूंका। शनिवार को ग्रामीणों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार दलवीर दानू ने गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सभी मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई होगी। प्रभावित परिवारों ने उनके सम्मुख टीएचडीसी कंपनी की ओर से की गई कार्रवाई से अवगत कराया। कहा कि उन्हें बेरहमी से घरों से बाहर खदेड़ा गया। उनके मकानों को जेसीबी से तुड़वाया गया। देवताओं के मंडले भी तहस नहस कर दिए गए। कंपनी और प्रशासन ने साथ मिलकर ग्रामीणों को रुलाया है। अब हम भी चुप नहीं बैठेंगे। उनकी मांगों पर कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की और बिना पूर्व सूचना के उनके घरों को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तोड़ दिया। सामान जबरन बाहर ‌फेंककर मकानों को तोड़ा गया।

जिस पर मुख्यमंत्री के सलाहकर दलवीर दानू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लिया है। ग्रामीणों की सभी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तारा दत्त थपलियाल, ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल, ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, नरेंद्र पोखरियाल, मुकेश गैरोला, गुप्ता प्रसाद, भगवती हटवाल, युवक मंगलदल अध्यक्ष अमित, चंद्रकला, दिनेश, इंद्र प्रकाश पंत आदि मौजूद थे। 

error: Content is protected !!