चमोली। चमोली जनपद में खाद्य पदार्थाें के तीन नमूने जांच में फेल पाए गए। पिछले साल खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से गौचर और सिमली बाजार में स्थित दुकानों से खाद्य सामग्री के सेंपल लिए गए, जिनमें से चार सेंपल फेल पाए गए। अपर जिलाधिकारी न्यायालय में संबंधित के खिलाफ वाद दायर कर लिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खां ने बताया कि विगत वर्ष चलाए गए विशेष अभियान में 19 नमूने विश्लेषण हेतु लिए गए थे। इस वर्ष जुलाई माह में इनकी रिपोर्ट मिली है। जांच में सरसों का तेल, लाल मिर्च पाउडर व रिफाइंड तेल के 4 नमूने फेल पाए गए। ये सभी नमूने गौचर और सिमली बाजार स्थित दुकानों से लिए गए थे। इन कारोबारियों को 46(4) के तहत दोबारा विश्लेषण का मौका दिया गया। जिसमें तीन कारोबारियों ने दोबारा जांच कराने से इनकार किया। इन तीनों कोरोबारियों के मामले अपर जिलाधिकारी न्यायालय में पेश किए गए हैं। जबकि एक कारोबारी द्वारा दोबारा जांच की मांग की गई है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अब जिले के हर नगर क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की चेकिंग कर सेंपल भरे जाएंगे।