चमोली। विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के प्रभावित जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और उनके सम्मुख अपनी मांगों को रखेंगे। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में हाट गांव के परियोजना प्रभावित जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे। गांव का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के सम्मुख अपनी मांगों को रखेगा। विधायक महेंद्र भट्ट ने बताया कि बार-बार आश्वासन देने के बाद भी टीएचडीसी की ओर से ग्रामीणों की मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है। 22 सितंंबर को हाट गांव में टीएचडीसी और चमोली जिला प्रशासन की ओर से की गई एक तरफा कार्रवाई से विधायक महेंद्र भट्ट में भी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी से भी वार्ता हुई है। जल्द ही उनकी मौजूदगी में ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल व ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जाएगा और गांव की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस वार्ता की जाएगी।