पीपलकोटी। विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही टीएचडीसी कंपनी के अधिकारियों ने अब परियोजना में गांव के वाहन मालिकों को धमकाना शुरू कर दिया है। हाट गांव के युवाओं के वाहन कंपनी की ओर से अधिकृत की गई है इन दिनों गांव के ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन में स्थानीय युवा भी शामिल हो रहे हैं। इन युवाओं को टीएचडीसी के डीजीएम (मैकेनिकल) जेएस बिष्ट द्वारा धमकाया जा रहा है। जेएस बिष्ट ने हाट गांव के वाहन चालकों को आंदोलन में शामिल होने पर उनके वाहनों को परियोजना से बाहर करने की धमकी दी है जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। दशोली ब्लाक के जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ने कहा कि कंपनी के डीजीएम मैकेनिकल जेएस बिष्ट की ओर से कई युवाओं को धमकाया जा रहा है। उनके वाहनों को परियोजना से बाहर करने की धमकी दी जा रही है, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। यदि युवाओं को धमकाया गया तो कंपनी के विरोध में उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे हक हकूकों पर कुठाराघात करने के बाद भी टीएचडीसी ग्रामीणों को चेन से रहने नहीं दे रही है, कम्पनी को ग्रामीणों के मुंह की खानी पड़ेगी। ग्रामीण कम्पनी के आगे नहीं झुकेंगे।