लाता और भलागांव के बीच आया हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर, नीती घाटी के 20 गांवों का संपर्क कटा–
जोशीमठ, 28 अगस्त 2025: चीन सीमा से लगी नीती घाटी को यातायात से जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे फिर बंद हो गया है। लाता और भलागांव के बीच भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गया है, जिससे सीमा क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी की आवाजाही ठप पड़ गई है। साथ ही नीती घाटी के करीब 20 गांवों का संपर्क भी कट गया है। कार्यदायी संस्था की ओर से हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। हाईवे पर आए बड़े-बड़े बोल्डरों को हटाने में समय लग सकता है। हाईवे के शुक्रवार को देर शाम तक खुलने के आसार हैं।
बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे मलारी हाईवे पर लाता और भलागांव के बीच रवालता के पास चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। जिससे हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे सीमांत के कई गांवों का संपर्क कट गया है। सीमांत क्षेत्र नीती घाटी में इन दिनों देवकार्य चल रहे हैं। नंदा अष्टमी पर यहां धार्मिक आयोजन होते हैं। इसके लिए बाहर रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में गांव जा रहे हैं, लेकिन हाईवे बंद होने से आवाजाही बंद हो गई है। इसके अलावा सीमांत क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी की आवाजाही भी बंद हो गई है। हालांकि कार्यदायी संस्था की जेसीबी हाईवे खोलने में जुटी है, लेकिन बोल्डर इतने बड़े हैं कि उन्हें हटाने में काफी समय लग सकता है। म्
जिला पंचायत सदस्य आयुषी बुटोला का कहना है कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही से हाईवे बार-बार बंद हो रहा है। हाईवे पर विस्फोट किए जा रहे हैं, जिससे चट्टानें कमजोर हो रही हैं और वे टूटकर हाईवे को बंद कर रही हैं। आए दिन हाईवे पर मलबा आने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।