मुख्यमंत्री के सम्मुख हाइटेक शौचालय, पार्किंग की रखीं समस्या, आपदा प्रभावितों की पीड़ा से भी कराया अवगत– पीपलकोटी, 05 सितंबर 2025:
नगर पंचायत पीपलकोटी की अध्यक्ष आरती नवानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को 23 अगस्त 2023 की आपदा के संदर्भ से अवगत करवाते हुए उनके संज्ञान में लाया गया कि वर्ष 2023 की आपदा के बाद से नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत सभी वार्डों में छोटे नाले/गधेरे जो कि आपदा के समय उफान पर आ गए थे, जिनसे उनके आसपास निवासरत सभी घरों में मलबा व वर्षा का जल भर गया था, तथा वर्तमान में भी हल्की सी बरसात से घरों में मलबा, बरसात का पानी तथा ये नाले/गधेरे उफान पर आ जाते हैं साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि इसी आपदा में नगर पंचायत पीपलकोटी का कार्यालय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है
जिससे नगर पंचायत पीपलकोटी का कार्यालय वर्तमान में किराए के भवन पर संचालित है, और सेमलडाला खेल मैदान के निकट पिटकुल विभाग की 3 नाली 2 मुट्ठी भूमि का प्रस्ताव नगर पंचायत कार्यालय भवन के लिए दिया गया जिसमें नगर पंचायत पीपलकोटी के कार्यालय भवन का निर्माण किया जा सके। वार्ड संख्या तीन गडोरा में हो रहे भूधसाव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि वर्ष 2023 की आपदा के बाद से यहां हो रहे भूधसाव में भूमि का कटाव अत्यधिक हो रहा है, जिस पर सुरक्षात्मक कार्य किया जाना अतिआवश्यक है।
नगर पंचायत पीपलकोटी के मुख्य बाजार पीपलकोटी में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान एनएचआईडीसीएल की ओर से तोड़े गए प्रतिष्ठानों के पुनर्निर्माण व मुख्य बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही नगर क्षेत्र में उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्राकाल के दौरान यात्रा पर आ रहे वाहनों को पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही नगर के व्यवसायों पर भी इसका प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है।
जिसके निवारण के लिए पीपलकोटी बाजार में हाइटेक शौचालय, प्रतिष्ठानों तथा पार्किंग निर्माण करने एवं राजस्व विभाग की भूमि को नगर पंचायत के नाम हस्तांतरण करने का प्रस्ताव दिया गया। चारधाम यात्रा की सबसे बड़ी समस्याओं के बारे में बताया गया। जिसमें यात्राकाल के दौरान नगर में लगातार हो रहे विद्युत की समस्या को लेकर क्षेत्र में बड़े ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन बनाए जाने की मांग की गई। साथ ही नगर क्षेत्रांतर्गत सीवरेज लाईन व एसटीपी प्लांट स्थापित किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही सभी प्रस्ताव/समस्याओं के निवारण करने का आश्वासन दिया गया।