देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ पहुंचने का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को केदारनाथ आएंगे। वे यहां पुनर्निमाण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम भी आ सकते हैं। बदरीनाथ धाम में भी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के दौरे को देखते हुए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। एक सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार और पीएमओ के सचिव बदरीनाथ धाम और केदारनाथ में पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिल्ली लौटे और उन्होंने अपनी रिपोर्ट पीएमओ को सौंप दी है। यह भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ऋषिकेश में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इधर, राजनीतिक रुप से भाजपा उत्तराखंड में कांग्रेस को झटके पर झटके दे चुकी है। पहले कांग्रेस के पुरोला विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल हुए उसके बाद धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले पहले भाजपा कुछ अन्य राजनीति के धुरंधरों को पार्टी में शामिल कर प्रधानमंत्री को तोहफा दे सकती है।