आपदा प्रभावितों से मिलने हेलिकॉप्टर से नंदानगर पहुंचे सांसद, प्रभावितों को दिया मुआवजा देने का आश्वासन–
नंदानगर, 16 सितंबर 2025: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मंगलवार को आपदा प्रभावित नंदानगर का स्थलीय निरीक्षण किया। सांसद ने प्रभावितों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। नंदानगर बैंड बाजार के ऊपर भूधंसाव से छह मकान ध्वस्त हो गए थे। जबकि कई अन्य मकान खतरे की जद में हैं।
मंगलवार को सांसद हेलिकॉप्टर से अपराह्न करीब तीन बजे कुरुड़हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से कार से वे नंदानगर पहुंचे। करीब एक घंटे वे आपदा प्रभावित क्षेत्र में रहे। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद व्यापार संघ अध्यक्ष नंदन सिंह रावत के आवास पर प्रभावितों से बातचीत की।

दो प्रभावितों के मुआवजा न मिलने पर सांसद ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। व्यापार संघ अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने सांसद को आपदा के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी आरके पांडेय, ब्लॉक प्रमुख हेमा देवी, सांसद प्रतिनिधि हीरा सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि देव सिंह नेगी, भरत सिंह रावत, दिनेश नेगी के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।