चमोली- सावन माह में भोलेनाथ के दर्शनों को उमड़े शिवभक्त, बेलपत्री और जल किया अर्पित–

by | Jul 16, 2021 | चमोली, धर्म | 0 comments

गोपेश्वर। सावन माह के पहले दिन शिवालयों में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर, बटलेश्वर, सकलेश्वर, चतुर्थ केदार रुद्रनाथ, बामनाथ, नागनाथ, बिरही में वीर भद्रेश्वर मंदिर के साथ ही विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने घर-परिवार और क्षेत्र की सुख-समृद्घि की कामना की। भक्तों ने शिवालयों में बेलपत्री के साथ ही जल अर्पित किया। सावन माह के पावन माह में प्रत्येक सोमवार को भारी भीड़ उमड़ती है। पोखरी के बामनाथ में भोलेनाथ के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा, वहीं बिरही के वीर भद्रेश्वर मंदिर में निजमूला घाटी के साथ ही पीपलकोटी, बिरही व आसपास के गांवों के भक्तगणों ने पूजा अर्चना की। कई श्रद्घालु तृतीय केदार तुंगनाथ, चतुर्थ केदार रुद्रनाथ और पंचम केदार कल्पेश्वर धाम में भी पहुंचे। कई भक्तों ने उपवास भी रखा है। वहीं, मंदिरों में उमड़े भक्तों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। सामाजिक दूरी का भी कई मंदिरों में पालन नहीं किया गया। 

error: Content is protected !!