गोपेश्वर। बृहस्पतिवार को गोपेश्वर में चमोली जिला सहकारी बैंक की 54वीं वार्षिक आम सभा आयोजित हुई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 448.55 लाख का मुनाफा कमाया। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक का सकल लाभ 1748.55 लाख और शुद्ध लाभ 448.55 लाख रहा। बताया कि वर्ष 2018-19 में बैंक का व्यवसाय 108729.96 लाख था जो साल 2019-20 में बढक़र 118995.59 लाख हो गया और 2020-21 में यह बढक़र 131406.17 लाख तक पहुंच गया। उन्होंने बैंक के बीते वित्तीय वर्ष और इस वित्तीय वर्ष का पूरा लेखा जोखा सामने रखा। उन्होंने कहा कि चमोली सहकारी बैंक लेनदेन और लाभ के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर एक पर है।
उन्होंने बताया कि बैंक का गोपेश्वर में एक एटीएम है, जबकि बैंक की शाखाओं जोशीमठ, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग और गुप्तकाशी में एटीएम लगाने की प्रक्रिया चल रही है। बैंक की दूरस्थ २० शाखाओं में माइक्रो एटीएम लगाए जा चुके हैं। बैठक में बैंक के भविष्य को लेकर कई योजनाओं और कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। आम सभा में मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिला सहकारी बैंक की लगातार प्रगति बताती है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। कहा कि वह बैंक को पूरा सहयोग देते रहेंगे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला भेषज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट, महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान, सुरेश डिमरी, प्रेम बल्लभ भट्ट, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकला तिवारी, बैंक के महाप्रबंधक रामपाल सिंह, सुशील झिंक्वाण, उप महाप्रबंधक धीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान रूद्रप्रयाग में बैंक का पृथक कार्यालय खोलने पर भी चर्चा हुई। साथ ही समितियों की ओर से वसूली पर भी जोर दिया गया।