विद्यालय बंद करने के विरोध में यहां सड़क पर उतर गए अभिभावक–

by | Sep 30, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

चमोली। जोशीमठ में राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय को बंद कर उसे अटल आदर्श विद्यालय में तब्दील करने का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने विरोध किया है। बृहस्पतिवार को अभिभावकों ने जोशीमठ नगर की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विद्यालय को बंद नहीं करने की मांग उठाई। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से जोशीमठ में जुलूस प्रदर्शन में  कई अभिभावक शामिल हुए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय को बंद करने का स्पष्ट आदेश जारी नहीं करते हुए सरकार ने छठी कक्षा में प्रवेश बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र छठी कक्षा में प्रवेश शुरू कराए जाएं। यदि विद्यालय बंद किया जाता है तो उग्र आंदोलन होगा। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में दूर दराज के गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन सरकार उनसे शिक्षा का अधिकार भी छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो ९ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस से आंदोलन शुरू किया जाएगा। अभिभावकों को समर्थन देने के लिए प्रधान संघ्ज्ञ के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी, अतुल सती भी रैली में शामिल हुए। इस दौरान प्रेम सिंह चौहान, बबीता देवी, सुधा देवी, सुभद्रा देवी, लक्ष्मी देवी, इंद्रा देवी, सरस्वती देवी सहित अन्य अभिभावक शमिल रहे। चेतावनी दी गई कि यदि सरकार की ओर से यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। तहसील में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। 

error: Content is protected !!