अनदेखी- आज तक क्यों नहीं गई लोनिवि के आला अधिकारियों की इस सड़क पर नजर, अब फजीहत झेल रहे तीर्थयात्री–

by | Sep 30, 2021 | चमोली, सड़क | 0 comments

चमोली। बदरीनाथ धाम और प्रसिद्घ हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा से जुड़ा और जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से जाने वाली सड़क बृहस्पतिवार को क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां लगभग 35 मीटर तक सड़क ध्वस्त हो गई है। जिससे तीर्थयात्रियों को अब जोशीमठ बाजार से होते हुए बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जाना पड़ रहा है। स्थानीय वाहनों की आवाजाही भी बाजार से की जा रही है। जिससे बाजार में दिनभर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। लोक निर्माण विभाग से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी इसी नृसिंह मंदिर वाली रोड से अपने वाहनों से आवाजाही कर रहे थे, लेकिन पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से यह सड़क धंस रही थी, इस पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया। बृहस्पतिवार सुबह नृसिंह मंदिर बाईपास मार्ग के एक हिस्से का पुस्ता ढहने से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इस महत्वपूर्ण सड़क के रख रखाव पर लोक निर्माण विभाग को विशेष ध्यान देना चाहिए था, लेकिन अफसोस बृहस्पतिवार को पूरे दिन यहां सुधारीकरण का कार्य तक शुरू नहीं किया गया है। शासन-प्रशासन को ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसना चाहिए। इधर, लोनि‌वि के अधिकारियों का कहना है कि सड़क का ‌सुधारीकरण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। 

error: Content is protected !!