प्रेम, स्नेह व सौहार्द की भावना से ओतप्रोत व्यवहार रखते थे बीईओ कर्मवीर सिंह
गोपेश्वर। खंड शिक्षा अधिकारी कर्मवीर सिंह के विदाई समारोह में बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। श्री कर्मवीर सिंह की नवीन तैनाती अटल उत्कृष्ठ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में हुई है। राजकीय शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी विदाई समारोह में शामिल हुए। इस दौरान करीब 200 शिक्षक व कर्मचारियों ने श्री कर्मवीर सिंह को विदाई दी। शिक्षकों ने कहा कि उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने
कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी ने कभी भी किसी शिक्षक को परेशान नहीं किया, समय से सभी शिक्षकों का वेतन निर्गत हुआ। सर्विस बुक, एल.पी.सी. एवं अन्य विभागीय कार्यों के लिए कोई भी अध्यापक कभी परेशान नहीं हुई। खंड शिक्षा अधिकारी कर्मवीर सिंह का सभी शिक्षकों के प्रति बहुत ही सौहार्दपूर्ण रवैया रहा। हर शिक्षक यही जानता था कि सर मुझे सबसे अधिक स्नेह करते हैं बल्कि सच्चाई यह है कि वह सभी शिक्षकों के साथ एक जैसा प्रेम, स्नेह व सौहार्द की भावना से ओतप्रोत व्यवहार रखते थे। वे बहुत ही कुशल, योग्य एवं कर्तव्यनिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी रहे हैं। यह विभिन्न शासनादेशों की सूक्ष्म जानकारियां से भलीभांति अवगत हैं। विदाई समारोह की अध्यक्षता नए खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने की। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार, डीएस बिष्ट अादि मौजूद थे।