स्वच्छ हिमालय का संदेश लेकर फिर साइकिल पर कन्याकुमारी निकल पड़ा बदरीनाथ का लाल–

by | Oct 1, 2021 | चमोली, साहसिक यात्रा | 0 comments

बदरीनाथ। जय बदरी विशाल, जय कु‌बेर भंडारी के जयघोष के साथ बदरीनाथ के बामणी गांव का सोमेश भंडारी इस बार बदरीनाथ से कन्याकुमार की साइकिल यात्रा पर निकल पड़ा है। शुक्रवार को बदरीनाथ मंदिर परिसर में बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर सोमेश को रवाना किया। सौमेश तीन माह की इस साइकिल यात्रा में बदरीनाथ से मथुरा, वृंदावन, गुजरात, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और उसके बाद कन्याकुमारी पहुंचेगा। सोमेश सतोपंथ सरोवर के जल को कन्याकुमारी में समुद्र में प्रभावित ‌करेगा। सोमेश ने बताया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक स्वच्छ हिमालय का संदेश पहुंचाना है। बदरीनाथ के स्थानीय लोगों ने भी सोमेश का हौसला आफजाई किया।   

error: Content is protected !!