चमोली: नंदा राजजात में व्यवस्थाओं के लिए योजनाबद्ध तरीके से करें अ​धिकारी काम–

by | Oct 10, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने पर्यटन कार्यालय का किया निरीक्षण, नंदा राजजात तैयारियों के संबंध में ली जानकारी–

गोपेश्वर, 10 अक्टूबर 2025: आगामी वर्ष आयोजित होने वाले हिमालयी कुंभ नंदाराज जात की तैयारियों को लेकर चमोली जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। यात्रा को भव्य और सफल बनाने के लिए जिला​धिकारीअ​धिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को जिला पर्यटन कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने जिला पर्यटन अधिकारी को नंदा राजजात के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन कार्यालय में नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जानकारी हासिल की। डीएम ने कहा कि यात्रा मार्गों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विभागों से समन्वय बनाकर प्रस्ताव तैयार करें। यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पार्किंग, पेयजल, विद्युत, शौचालय, आवास व्यवस्था को लेकर स्थानों का चयन करें। सभी व्यवस्थाओं को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

डीएम ने पर्यटन विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक स्वरोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने जिलाधिकारी को सभी योजनाओं व कार्यों की जानकारी दी।

error: Content is protected !!