चमोली। चमोली-मंडल हाईवे पर तब अफरा-तफरी मच गई, जब यहां खड़े वाहनों पर चट्टान से पत्थरों की बरसात हो गई। तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि हाईवे पर इन दिनों डामरीकरण कार्य युद्घस्तर पर चल रहा है। इसी को देखते हुए यहां वाहनों को रोका गया था, लेकिन चाड़ा तोक से गोपेश्वर की ओर वाहनों के ऊपर से पत्थर गिर गए, जिससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें से एक यात्रा वाहन भी है। तीर्थयात्रियों ने भी भागकर अपनी जान बचाई। मंडल गांव के भगत सिंह फरस्वाण के वाहन पर भी पत्थर गिरे, जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि, पत्थरों को आता देख वह और सवारियां सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।