चमोली। जनपद के घाट विकास खंड के ग्राम पंचायत कुंडी में पानी के धारे में कपड़े धोने को गई एक महिला के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी दर्दनांक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर में करीब एक बजे कुंडी गांव की एक महिला प्रियंका देवी पत्नी नरेन्द्र सिंह कपड़े धोने को गांव के पास के धारे में गई थी। इसी दौरान अचानक धारे के ठीक ऊपर से एक पेड़ प्रियंका के ऊपर से आ गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। धारे पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रियंका को अचेत अवस्था में पड़ा देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। सूचना पर तहसीलदार घाट के निर्देश के बाद मौके पर पर राजस्व उपनिरीक्षक मौख मोहन सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।