चमोली। थाना पुलिस ने जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत एटी नाले के पास वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने के मामले में तीन युवकों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि १५ सितंबर को एटी नाले के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें चालक सावन कम्दी पुत्र मोहन सिंह कम्दी निवासी ग्राम बड़ागांव थाना जोशीमठ की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने २५ सितंबर को जोशीमठ कोतवाली में तहरीर देकर पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि १५ सितंबर को ढाक नाले के पास एक अन्य वाहन इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें सावन कम्दी की मौत हो गई थी। अपने को निर्दोष साबित करने के लिए या मामले से बचने के लिए वाहन में बैठे अन्य व्यक्तियों ने शव को उठाकर सावन की पिकअप में डाल दिया और एटी नाले के पास गिरा दिया। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार को मामले के आरोपी अमन कुमार (२८ साल) वर्मा पुत्र पन्ना लाल वर्मा निवासी कमला बाजार जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, आशीष भंडारी (३५ साल) पुत्र रघुनाथ भंडारी निवासी बड़ागांव थाना जोशीमठ और हरेंद्र भंडारी (३७ साल) पुत्र स्व. बुद्धि सिंह निवासी बड़ागांव थाना जोशीमठ को गिरफतार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जोशीमठ के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।