गोपेश्वर। नगर क्षेत्र में स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में पहली बार ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। पांच अक्टूबर यानि मंगलवार से टूर्नामेंट का शानदार आगाज होगा। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए कई टीमें जुटने लगी हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह स्टेडियम में सुबह दस बजे से शुरू हो जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजक मंडल से जुड़े अमन त्रिपाठी ने बताया कि कई टीमें टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही हैं। स्टेडियम में लंबे समय बाद बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। विजेता व उप विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहली बार आयोजित होगा ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, जुटने लगी टीमें–
![प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/amarhimalaya.com/2021/10/b9eece21-2019-red-bull-chicago-barry-1920x1080jpg.jpg)