चमोली। अब लोगों का तहसील दिवसों से धीरे-धीरे मोह भंग हो रहा है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि इन तहसील दिवसों में अधिकारियों का काफिला तो उमड़ कर आता है, लेकिन शिकायतों का निस्तारण नहीं के बराबर होता है। तहसील दिवसों में सक्षम अधिकारी भी नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे ये सरकारी कार्यक्रम सिर्फ खानापूर्ति तक सिमट गए हैं। मंगलवार को पोखरी तहसील में तहसील दिवस का आयोजन हुआ तो अधिकारी पहुंचे लेकिन फरियादी गायब मिले। एकमात्र शिकायत तोणजी के ग्राम प्रधान मुकेश नेगी की दर्ज हुई। उन्होंने जौरासी-तोणजी के दो माह से बंद पड़े होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि सडक़ बंद होने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर तक पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र सड़क के सुधारीकरण का आश्वासन दिया।
क्या जनता का तहसील दिवस से हो गया मोह भंग, इस तहसील में मात्र एक शिकायत हुए दर्ज–
