प्रवेश के लिए महाविद्यालय ने दिया छात्रों को मौका, इस तिथि तक फीस भी जमा कर सकेंगे छात्र–

by | Oct 5, 2021 | घोषणा, चमोली | 0 comments

 

गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बीए, बीएससी, बी कॉम और बीबीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए अंतिम वरियता सूची जारी होने के बाद भी कई विषयों में कुछ सीटें रिक्त रह गई हैं। इन सीटों पर महाविद्यालय प्रशासन ने आवेदन मांगे हैं। महाविद्यालय के को-ऑर्डिनेटर डा. दर्शन सिंह नेगी ने बताया कि छात्र हित को मध्यनजर रखते हुए महाविद्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची में स्थान पाए वे छात्र-छात्राएं जो किसी प्रकार अपना प्रवेश शुल्क जमा नहीं कर पाए, वे संबंधित संकायों में शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित संकाय को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराना आवश्यक होगा। संबंधित विषयों व संकायों में प्रवेश सिर्फ रिक्त सीटों के सापेक्ष शेष बचे विषयों पर ही दिया जाएगा। 

error: Content is protected !!