गोपेश्वर। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में मंगलवार से जिला स्तरीय बास्केटबॉल का शुभारंभ हो गया है। ओलंपियार्ड मनीष रावत ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लंबे समय बाद गोपेश्वर स्टेडियम में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। ओलंपियार्ड मनीष रावत ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा कि खेल को हार जीत की भावना से नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से खेलने का हौंसला दिया। प्रतियोगिता में 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिला खेल अधिकारी गिरीश कुमार ने खिलाड़ियों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य रचनात्मक कार्यों के साथ ही युवा-युवतियों को खेल गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चााहिए। भारतीय खिलाड़ी अब्बल सिंंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और पूरी तन्मयता के साथ, खेल भावना से खेलने का आहवान किया। कमलदीप त्रिपाठी प्रतियोगिता में मुख्य रैफरी की भूमिका में रहे। इस मौके पर अक्षत नाट्य संस्था के अध्यक्ष विजय वशिष्ठ, युवा खिलाड़ी धवल नवानी,आयुष वशिष्ठ के साथ ही कई खिलाड़ी मौजूद थे। बुधवार को मोर्निंग क्लब और फाइव स्टार टीम तथा बंगाल टाइगर व चीता इलेवन की टीम के बीच सेमी फाइनल मुकाबले होंगे।