सांकेतिक फोटो-
मुख्य शिक्षाअधिकारी ने विद्यालय प्रबंधक को भेजा नोटिस, विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी–
गोपेश्वर, 06 दिसंबर 2025: शिक्षा विभाग के भी अजब-गजब कारनामे प्रकाश में आते रहते हैं। मामला चमोली जनपद के सीमांत ज्योतिमठ क्षेत्र का है। यहां एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त होने पर वरिष्ठ के बजाय कनिष्ठ प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का चार्ज सौंप दिया गया है। जब मुख्य शिक्षाअधिकारी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने विद्यालय प्रबंधक को नोटिस जारी कर दिया। कहा गया कि शीघ्र वरिष्ठ प्रवक्ता को कार्यभार न देने पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 30 नवंबर को पैनखंडा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त हो गए थे। नियमानुसार, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, मगर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने नियमों की अवहेलना कर वरिष्ठ के स्थान पर कनिष्ठ प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का कार्यभार दे दिया।
राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपद शाखा ने इसका विरोध किया। जब विरोध बढ़ने लगा तो मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसमें हस्तक्षेप किया। उन्होंने शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया। सीईओ श्रीकांत पुरोहित ने नोटिस के जरिए प्रबंधक को शीघ्र नियमानुसार व्यवस्था बनाकर वरिष्ठ प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का पदभार हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि कनिष्ठ प्रवक्ता को नियम विरुद्ध चार्ज दिया गया है। लिहाजा तत्काल वरिष्ठ प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाए, अन्यथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


