ऋषिकेश एम्स परिसर में चप्पे-चप्पे पर एसपीजी और पुलिसकर्मी हुए तैनात, पढें क्या रहेगा प्रधानमंत्री मोदी का शेड्यूल–

by | Oct 6, 2021 | चमोली, राष्ट्रीय | 0 comments

देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध कर ली गई है। एम्स परिसर को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए अभैद किले में तब्दील कर दिया गया है। बुधवार को दिनभर पुलिस से लेकर शासन के आला अधिकारी एम्स परिसर में व्यवस्थाओं में जुटे रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मंत्रियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा‌ लिया। एम्स ऋषिकेश में आईजी अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन, डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग और एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी और पुलिसकर्मियों को चौकस और पूरी तरह से सर्तक रहने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम से तीन घंटे पहले पुलिसकर्मी ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाएंगे। ड्यूटी के दौरान किसी भी सुरक्षा कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकते। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार और डीआईजी सुरक्षा कृष्ण कुमार वीके ने अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को होटल, धर्मशाला, लॉज, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में सघन जांच और बाहरी लोगों के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। 

error: Content is protected !!