सांकेतिक फोटो-
पोखरी (चमोली), 02 जनवरी 2026: कर्मचारियों के वेतन आहरण बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर आहरित करने संबंधी जिलाधिकारी के आदेश का शिक्षक संगठन विरोध में उतर गए हैं। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन का कहना है कि इस आदेश के बाद शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन व बिलों का भुगतान की प्रक्रिया बाधित हो गयी है।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष उपेंद्र सती का कहना है कि जिले के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में कहीं भी बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। कई स्कूल दुर्गम में हैं, जहां संसाधनों का अभाव है। ऐसी स्थिति में बायो मेट्रिक उपस्थिति को अनिर्वाय किया जाना व्यवहारिक नहीं है। प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक-कर्मचारियों का आहरण-वितरण अधिकारी विकासखंड स्तर पर उप शिक्षा अधिकारी होता है,
जबकि समग्र शिक्षा मद से वेतन पानले वाले कर्मचारियों का आहरण जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी द्वारा किया जाता है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति से मुक्त रखते हुए वेतन आहरण का अलग से आदेश जारी किया जाए।


