चमोली में इस अधिकारी के घर पर चस्पा हुआ कुर्की का नोटिस–

by | Oct 11, 2021 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पोखरी।  प्रदेश में बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी चमोली जिले के प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा के हरशिंकर गांव स्थित पैतृक घर पर पुलिस ने दबिश दी। घर पर चेतावनी नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि वे समय रहते एसआईटी या पुलिस के समक्ष पूछताछ के लिए प्रस्तुत नहीं हुए तो उनके घर की कुर्की कर दी जाएगी। वर्ष 2015-16 में हरिद्वार में मलेठा के सहायक  समाज कल्याण अधिकारी रहते हुए यह घोटाला हुआ था। जिसमें वह मुख्य आरोपी भी हैं। टीकाराम मलेठा पर आरोप है कि वर्ष 2015-16 में जनपद हरिद्वार में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पद पर रहते हुये उन्होंने सरस्वती प्रोफेशनल डिग्री कालेज जगजीतपुर के ‌कथित 91 छात्रों का फर्जी सत्यापन किया। जिस वजह से कॉलेज में 41 लाख 42 हजार 600 रुपये का घोटाला सामने आया था। पिछले वर्ष कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना कर रहे विवेचना निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने टीकाराम मलेठा को अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया। लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद उनके निजी आवास 126/5 खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार में नोटिस चस्पा कर दिया गया। सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ जांच टीम उनके घर हरिशंकर गांव पहुंची। लेकिन वे वहां से भी फरार मिले। टीकाराम मलेठा के घर पर कुर्की का नोटिस चिपका दिया गया है।  

error: Content is protected !!