चमोली: चमोली जनपद में बर्फबारी का अलर्ट, ट्रैकिंग पर एक दिन के लिए लगाई गई रोक–

by | Jan 22, 2026 | चमोली, मौसम | 0 comments

पर्यटन और ट्रैकिंग गतिवि​धियों पर रोक लगायी गयी, राज्य आपदा प्रा​धिकरण की ओर से जारी की गई अलर्ट रहने की एडवाइजरी–

चमोली, 22 जनवरी 2026: चमोली जनपद में वसंत पंचमी पर्व के दिन बारिश, बर्फबारी का अलर्ट घो​षित किया गया है। जिसे देखते हुए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से अलर्ट की अडवाइजरी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जिले में बर्फबारी की आशंका व्यक्त की है। इसको देखते हुए राज्य आपदा प्राधिकरण की ओर से अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। यदि बर्फबारी होती है और पर्यटक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते हैं तो उनके वहां फंसने की आशंका है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि आपदा विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी को देखते हुए एक दिन के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने पर रोक लगाई गई है।

इन दिनों चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चोटियां बर्फ विहीन हैं, मगर पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है। औली और क्वारीपास क्षेत्र में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। 23 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है। 22 जनवरी को ही आसमान में बादल छाने लगे हैं।

error: Content is protected !!