चमोली। बदरीनाथ धाम में जगह-जगह अवैध निर्माण की शिकायत पर नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से सोमवार को बढ़ी कार्रवाई की गई। नगर पंचायत की ओर से अवैध निर्माण कार्यों को रुकवाकर निर्माण में लगे मजदूरों के हथियार और औजार जब्त कर दिए। नगर पंचायत के अधिकारियों ने कहा कि धाम में जहां जहां अवैध निर्माण चल रहे हैं, सभी पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि बदरीनाथ में कुछ जगहों पर अवैध निर्माण कार्यों की शिकायत लोगों की ओर से मिली। जिस पर सोमवार को मौके पर जाकर कार्रवाई गई है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के हथियार जब्त कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।