आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 हुआ, पढें कैबिनेट के अन्य फैसले–

by | Oct 12, 2021 | कैबिनेट, देहरादून | 0 comments

देहरादून। कैबिनेट ने ‌आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 6500 रुपये मानदेय देने का निर्णय लिया है। अभी तक आशाओं को 5000 मानदेय दिया जाता था। उनके मानदेय में 1000 रुपये और प्रोत्साहन में 500 रुपये की वृद्घि की गई है। उपनल कर्मियों के मानदेय में भी बढोत्तरी कर दी गई है। उपनल कर्मियों का मानदेय दो से तीन हजार रुपये बढ़ाया गया है, और प्रतिवर्ष मानदेय में बढोत्तरी की जाएगी। सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भाड़े का भुगतान तत्काल किए जाने पर फैसला लिया गया है। ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है। राज्य में 20 करोड़ रुपये में 500 पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा। 

error: Content is protected !!