गोपेश्वर। पेट्रोल डीजल के दाम रातों रात बढ़ रहे हैं। गोपेश्वर में जीएमवीएन के पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को पेट्रोल के दाम जहां 99 रुपये 61 पैसे थे, वहीं शनिवार को पेट्रोल 99 रुपये 90 प्रति लीटर हो गया है। यानि 100 रुपये में 10 पैसे कम। दो दिनों से डीजल की कीमत यथावत बनी हुई है। डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर बिक्री हो रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गौचर, कर्णप्रयाग, सोनला, क्षेत्रपाल, पीपलकोटी और जोशीमठ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। वहीं, देशभर की बात करें तो मध्य प्रदेश में पेट्रोल 112 रुपये के पार हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी रातों रात पेट्रोल की कीमतों में उछाल आ रहा है।