गोपेश्वर। वरिष्ठ अधिवक्ता और उर्गम वार्ड से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भवान सिंह भवान सिंह चौहान और अधिवक्ता दिलवर सिंह फर्स्वाण प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और कर्नल अजय कोठियाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। श्री चौहान की आप में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थी, शनिवार को वे विधिवत रुप से आप के हो गए। श्री चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरुवाण ने कहा कि श्री चौहान और दिलवर फर्स्वाण के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से निश्चित रूप से चमोली जिले में पार्टी को मजबूती मिलेगी। जल्द ही जिले में कार्यकारिणी का गठन कर जनता के बीच जाएंगे।