चमोली। चमोली जनपद में एक युवती का शव जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती के पिता ने हत्या की आशंका जताई है, उन्होंने राजस्व पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी है। बृहस्पतिवार को पशुओं को चराने जंगल गई थराली तहसील के मानमती ग्राम पंचायत के नानीमुनि गांव की युवती का शव जंगल में मिला। राजस्व पुलिस के अनुसार युवती के माथे पर गहरे घाव के निशान हैं। क्षेत्रीय पटवारी नवल किशोर मिश्रा ने युवती के परिजनों के हवाले से बताया कि मानमती ग्राम पंचायत के नानीमुनि गांव की 23 वर्षीय पिंकी पुत्री खिलाफ राम बुधवार सुबह पशुओं को चराने के लिए जंगल गई थी, दोपहर तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पिंकी की खोजबीन की। इसी दौरान लोगों को गांव से 500 मीटर की दूरी पर युवती का शव पड़ा मिला। युवती के माथे पर चोट के दो गहरे निशान हैं। युवती के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप राम ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। मामले की गहराई से जांच की जाए। उन्होंने क्षेत्र में तत्काल पुलिस थाना स्थापित करने की मांग उठाई है। कहा कि इस संबंध में जल्द ही पुलिस अधीक्षक चमोली, जिलाधिकारी चमोली और मुख्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।