बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि हुई घोषित–

by | Oct 15, 2021 | आस्था, चमोली | 0 comments

 चमोली। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की घोषणा हो गई है। शुक्रवार को बदरीनाथ धाम परिसर में पंचांग से निकली तिथि के अनुसार, 20 नवंबर को वृष लग्न में शाम 6 बजकर 45 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 16 नवंबर से बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की धार्मिक प्रक्रियाएं भी शुरू हो जाएंगे। शुक्रवार को बदरीनाथ धाम परिसर में रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी ने तीर्थयात्रियों व देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा की। बदरीनाथ धाम के दर्शनों को इन दिनों तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 18 सितंबर को तीर्थयात्रियों के लिए खोले गए थे। 18 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 103860(एक लाख तीन हजार आठ सौ साठ ) है। 

error: Content is protected !!